कोण्डागांव

कोण्डागांव, 1 दिसंबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में वन अधिकार मान्यता पत्र धारकों के आय संवृद्धि के लिए उन्हें मनरेगा से भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कुक्कुट शेड, डेयरी शेड, सूकर पालन शेड इत्यादि से प्राथमिकता के साथ लाभान्वित करने व्यापक पहल किया जाये। इस दिशा में हरेक ग्राम पंचायत के चयनित वनाधिकार पट्टे धारकों को उनकी आवश्यकता व रूचि के आधार पर आय मूलक गतिविधियों के लिए लाभान्वित किया जाये। इसके साथ ही शासन की अन्य योजनाओं से लघु सिंचाई, उन्नत खेती किसानी, साग सब्जी उत्पादन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, गौपालन, सूकरपालन आदि के लिए सहायता मुहैया कराया जाये।
श्री सोनी ने समय सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से द्रुत गति के साथ संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये।
कलेक्टर ने वर्तमान में वर्किंग सीजन के मद्देनजर कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर अधिकाधिक पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार सुलभ कराये जाने को कहा। उन्होंने इस ओर भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, मिट्टीकृत सडक़ निर्माण जैसे कार्यों के संचालन सहित रोजगार के अवसर सृजित किये जाने के निर्देश दिए।
वहीं निर्माण एजेंसीज के अधिकारियों को निर्माण कार्यों पर ध्यान केन्द्रीत कर स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए निर्माण सामग व उपकरणों की समुचित सुलभता और श्रमिकों की पर्याप्त व्यवस्था कर नियमित रूप से द्रुत गति के साथ संचालित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर तकनीकी व गुणवत्ता मानकों का परिचालन करने सहित निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।