बलौदा बाजार
बाइक से चौक पर स्टंट, जुर्माना
01-Dec-2022 9:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। बाइक से चौक में स्टंट करने वाले युवक पर पुलिस ने 3000 रुपये का जुर्माना लगाया। बलौदा बाजार के अम्बेडकर चौक में एक व्यक्ति बाईक चलाते समय दोनो ंहाथ छोडक़र स्टंट चलाते कंट्रोल रूम स्थित सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। सिटी कोतवाली बलौदाबाजार द्वारा सीसीटीवी फुटेज में आये व्यक्ति की पहचान कराई गई।जिसमें लोकेश चतुर्वेदी (26) बोईरडीह थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार का होना पाया गया।
उसे पूछताछ करने पर स्टंट करना स्वीकार किया और भविष्य में कभी भी इस तरह से जोखिम भरा स्टंट नहीं करने कहा । लोकेश चतुर्वेदी के खिलाफ मोटर सायकलमें बिना नंबर अंकित किये , खतरनाक ढंग से वाहन चलाना पो जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 3000 रुपये का जुर्माना किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे