कोण्डागांव

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का रंगारंग समापन
01-Dec-2022 9:39 PM
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का रंगारंग समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 दिसंबर।
जिला मुख्यालय स्थित विकास नगर स्टेडियम में आयोजित 3दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक बुधवार को स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। 

इस मौके पर अतिथियों ने जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी खिलाडिय़ों और दलों को आगामी 7 से 9 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के दौरान बेहतर व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यहां से विजय हासिल कर राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में अपने गांव, ब्लॉक और जिले का नाम रौशन करें। यह ऐसा पहला मौका है, जब दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी पारम्परिक खेल विधाओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर इतिहास बना रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और विरासत के संरक्षण व संवर्धन की अनूठी पहल के फलस्वरूप पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन इस दिशा में सराहनीय प्रयास है। 

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक समापन कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल ने सभी खिलाडिय़ों को उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के सभी वर्ग के खिलाडिय़ों ने बढिय़ा प्रदर्शन किया। इसमें हरेक खिलाड़ी और प्रत्येक टीमों ने उम्दा प्रतिभा दिखाया। प्रतियोगिता में हार जीत निश्चय ह,ै लेकिन यहां से जो सीखने समझने अवसर मिलता है। उससे आने वाले दिनों में और बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन करने में मदद मिलने के साथ  भविष्य में सफलता मिलती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news