कोण्डागांव

रंगारंग सांस्कृतिक कायक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का समापन
01-Dec-2022 9:43 PM
रंगारंग सांस्कृतिक कायक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना जैतपुरी इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य राजकुमार रामटेके, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बसमन नेताम सरपंच फूलवती नेताम, माता पुजारी सुखराम, विशाल शर्मा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल साय कुलदीप उपस्थित रहे। 

 समापन कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने अतिथियों व सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। स्वयंसेवकों ने अपने नृत्य और नाटक के माध्यम से योग अपनाने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पॉलीथिन के नकारात्मक प्रभाव का संदेश देकर ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया। 

 सात दिवसीय शिविर 24 नवंबर से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता लाने में सफल रहा स्वच्छता का संदेश देते हुए साफ सफाई तालाब का सुंदरीकरण हैंडपंप के आसपास सफाई मेगा स्वास्थ्य कैंप विधिक साक्षरता शिविर योग के महत्व आदि का प्रतिपादन अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया गया। 

 शिविर को सफल बनाने में जालम सिंह देशमुख, वर्षा केरकेट्टा, सयैद तोशिफ आलम, विनोद सिंह, दीप्ती शोरी, सहित शाला की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों मोहण्डपारा के ग्रामीणजन की विशेष भूमिका रहीं।


अन्य पोस्ट