राजनांदगांव

स्कूल-कॉलेज के 100 मीटर परिधि में पान-मसाला बेचने पर होगी कार्रवाई
02-Dec-2022 12:17 PM
स्कूल-कॉलेज के 100 मीटर परिधि में पान-मसाला बेचने पर होगी कार्रवाई

जिला अस्पताल में होगा धन्वंतरी मेडिकल का संचालन, पीएम केंद्र के सामने होगा शेड निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य, जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। स्वस्थ समाज से ही एक बेहतर समाज की रचना होती है। यह समाज की सबसे अधिक महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इसे ध्यान में रखते जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा और सुविधा के लिए अनेक सार्थक प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणा और निर्देशों के पालन में की जा रही कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जो भी घोषणाएं की गई है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने बैठक में नागरिकगणों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष भेंट-मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य संबंधी रखी गई मांगों को पूरा करने सभी आवश्यक कदम वह पहल अविलंब निर्धारित करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने महत्वपूर्ण निर्णय लेते जिला अस्पताल में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर संचालित करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि अतिशीघ्र ही लोगों को जिला अस्पताल में कम कीमत वाली जेनेरिक दवाई की सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल में अब अविलंब धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का संचालन होगा। कलेक्टर ने  कहा कि तंबाकू, गुटखा, पान मसाला सहित धूम्रपान स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से बेहद हानिकारक है। इसे ध्यान में रखते उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मुहिम चलाकर शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि में संचालित होने वाले सभी तरह के पान, गुटखा, मसाला, धूम्रपान के दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इन संस्थाओं के आसपास संचालित ऐसे दुकानों के संचालनकर्ताओं को दुकान हटाने के संबंध में समझाइश दी जाएगी। तदैव नहीं हटाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करते दुकान हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए आने वाले परिजनों की पीड़ा को मर्मस्पर्श करते कहा कि पीडि़त परिवार पोस्टमार्टम केंद्र के सामने खड़े हुए होते हैं। इसे ध्यान में रखते उन्होंने छत्तीसगढ़ मेडिकल कारपोरेशन के माध्यम से सभी पोस्टमार्टम केंद्रों के सामने पीडि़त परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था और शेड निर्माण किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में शव रखने के लिए फ्रिजर की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने कहा है। कलेक्टर ने जिले में एंबुलेंस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने जनसहभागिता से एंबुलेंस प्रदाय करने की अपील किया है।  कलेक्टर ने कहा कि इससे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाने में मदद मिलेगी। जिले में संचालित हाट बाजार क्लीनिक योजना की उन्होंने प्रशंसा करते कहा कि योजना का संचालन जिले में बेहतर ढंग से किया जा रहा है। इसका लाभ स्थानीय स्तर पर नागरिकों को मिल रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा के लिए आवश्यक राशि दी जाती है, इसका लाभ अधिक से अधिक लोग ले सके, इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रचार-प्रसार करने कहा है।  कलेक्टर ने बैठक में समय-समय पर जीवनदीप समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवा के संचालन की मानिटरिंग करने कहा है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसोड़ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news