राजनांदगांव

मदद करने के दौरान हुई घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के एक सब इंजीनियर को अंबागढ़ चौकी से राजनांदगांव रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में सब इंजीनियर नितिन लकड़ा की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात अंबागढ़ चौकी-सांगली मोड़ में रायपुर निवासी ठेकेदार हर्ष जैन को बचाने गए अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत की टीम हाईवे में हादसे का शिकार हो गई। ठेकेदार श्री जैन के वाहन को बाहर निकालने दुर्घटनास्थल पर खड़े सब इंजीनियर को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल सब इंजीनियर नितिन लकड़ा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में ठेकेदारी कर रहे हर्ष जैन 32 वर्ष चौकी नगर से राजनांदगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार सडक़ किनारे पलट गई। हर्ष जैन कार में ही फंसे रहे। इसकी सूचना सब इंजीनियर नितिन लकड़ा को मिली। नितिन दूसरी कार में सीएमओ दिलीप यदु के साथ मौके पर पहुंचे। ठेकेदार हर्ष को तत्काल अस्पताल पहुंचाने सब इंजीनियर नितिन और अन्य को गाड़ी में बिठाते अपने ड्राईवर सीट में जैसे ही बैठने वाले थे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने नितिन को रौंदते आगे निकल गई। घटना में नितिन लकड़ा की मौत हो गई। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में पदस्थ सब इंजीनियर नितिन लकड़ा की अकाल मौत से लोग स्तब्ध हैं। सब इंजीनियर नितिन का पोस्टमार्टम के बाद राजनांदगांव में अंतिम संस्कार किया गया। इधर कार पलटने से घायल ठेकेदार हर्ष जैन को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।