बस्तर

बस्तरवासियों के लिए आई अच्छी खबर, कोरोना के मरीज हुए शून्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 दिसंबर। बीते 2 वर्षों में जहां कोरोना की वजह से पूरे भारत में वैश्विक महामारी की स्थिति बनी रही, वहीं जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से लडऩे में किसी भी प्रकार से कोई कमी छोड़ी गई, कोरोना ने काफी हाहाकार भी मचाया, वहीं अब बस्तर में कोरोना के मरीज नहीं पाया जाना बस्तरवासियों के लिए अच्छी खबर लाई है। इसकी जानकारी खुद मेकाज अधीक्षक ने बताई है।
मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने बताया कि वर्ष 2020 व 2021 में आई कोरोना की वजह से कईयों अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे थे, तो कई लोग पैदल ही अपने घर जाने के लिए निकल पड़े, ऐसे में बस्तर के मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से निपटने के लिए स्टाफ नर्स से लेकर डॉक्टर, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी, समाजसेवी के अलावा अन्य लोगों ने अपनी अहम भूमिका भी निभाई।
आगे कहा कि पूरे संभाग में जिसमें प्रारंभिक काल में धमतरी जिला के साथ ही बस्तर में आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा था, लोगों के इलाज के लिए 200 बिस्तरों का कोविड डेडिकेडेट यूनिट भी बनाया गया था, जो सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सबसे आगे रहा, वहीं नवंबर में कुल 228 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। फिर भी इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए खुद के साथ ही परिवार व समाज को बचाना है, इन सबके अलावा अभी भी मेकाज में इसकी जांच के साथ ही लोगों की जान को बचाने व वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए मेकाज के स्टाफ अभी भी तैयार है।