दन्तेवाड़ा

केन्द्रीय विद्यालय बचेली में दो दिनी स्काउट गाइड कैंप
02-Dec-2022 2:36 PM
केन्द्रीय विद्यालय बचेली में  दो दिनी स्काउट गाइड कैंप

बचेली, 2 दिसंबर। केन्द्रीय विद्यालय बचेली में दो दिवसीय प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सेापन प्रशिक्षण शिविर स्काउटस गाइडस के लिनए आयोजित किया गया। 
मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य एम. केरकेट्टा व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यपिका ममता कुमारी ने शिविर का शुभारंभ किया। प्रार्थना सभा के साथ स्काउट गाइडस के स्वागत, ध्वजारोहण, दीप प्रज्ज्वलन आदि मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। 
गाइड कैप्टन तारा बाग एवं कब मास्टर ब्रम्हानंद भाटिया ने स्काउटस गाइड के प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान के क्रियाकलापो की विस्तृत जानकारी दी एवं उन्हें प्रशिक्षित किया। साथ ही लिखित, मौखिक व प्रायोगिक परीक्षण कार्य का संपादन किया गया। 
प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य सहित एम. अंजईयाह, चंद्रशेखर यादव, अतुलवाणी, ओमप्रकाश उरैती, शैलेश कुमार का सहयोग रहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news