मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

6 माह से अपहृत नाबालिग एमपी से बरामद, आरोपी बंदी
02-Dec-2022 4:10 PM
6 माह से अपहृत नाबालिग एमपी से बरामद, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 दिसम्बर।
छ: माह से अपहृत नाबालिग को जनकपुर पुलिस ने दमोह (मप्र) से आरोपी के कब्जे से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को विभिन्न धराओं और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एमसीबी जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के द्वारा अपहृत नाबालिगों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आठ जून 2022 को नाबालिग के अचानक गायब हो जाने पर पिता की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। 
थाना प्रभारी एमएल शुक्ला द्वारा एएसआई अजय बघेल व आरक्षक मदन राजवाड़े की टीम तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन भी उपलब्ध कराया गया। पतासाजी एवं सूचना के अनुसार पुलिस टीम पहले रायगढ़ फिर सोमखेड़ा थाना तेजगढ़ दमोह (मप्र) पहुंची जहां से पीडि़ता को आरोपी राजा विश्वकर्मा के कब्जे से बरामद कर थाना लाया गया।
 चिकित्सक परीक्षण उपरांत पीडि़ता को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपी राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news