दुर्ग

सीमा सुरक्षा बल ने स्कूली बच्चों को किया प्रशिक्षित
02-Dec-2022 4:28 PM
सीमा सुरक्षा बल ने स्कूली  बच्चों को किया प्रशिक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 दिसंबर
। बच्चों को अनुशासित, स्वावलम्बी और उनमें देश भक्ति की भावना बढ़ाने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने श्री शंकरा विद्यालय, सेक्टर-10, भिलाई के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया।
 ज्ञात हो कि सीमा सुरक्षा बल के जवान जहां एक ओर अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज एवं प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं, जिनमें कांकेर में दूरदराज में फैले गांवों मेें गरीबों एवं विद्यार्थियों को जरुरत की चीजें मुहैया कराना, गांव को गोद लेना, मुफ्त में चिकित्सा प्रदान करना, बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत रोजगार प्रशिक्षण देना, ट्राईबल यूथ प्रोग्राम के तहत आदिवासी बच्चों को भारत भ्रमण में ले जाना और प्रदेश की संस्कृति को देश के समक्ष रखना इत्यादि। 
इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल श्री शंकरा विद्यालय, सेक्टर 10, भिलाई के विद्यार्थियों को अनुशासित, स्वावलम्बी और उनमें देश भक्ति की भावना बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों का मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास होगा जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।
सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने भूरी भूरी सराहना की है। 
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक श्री इंदराज सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल, सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक उतरदायित्व का निर्वाह पूरे कर्मनिष्ठा के साथ करने के लिए कटिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि आप भारत के भविष्य है और आपके द्वारा किया जाने वाला सराहनीय प्रयास आपके उज्जवल भविष्य को बनाने के साथ-साथ देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news