रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर। तनु हत्याकांड मामले में आरोपी सचिन अग्रवाल को बलांगीर पुलिस पकड़ कर ले गई। उससे यहां कल देर रात तक पूछताछ की गई। बलांगीर पुलिस ने धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज किया है। पंडरी पुलिस के मुताबिक बलांगीर पुलिस सचिन को तुरईकेला के जंगल में घटनास्थल ले जाकर हत्या के तरीके का सीन री- क्रिएट करेगी। इस बीच तनु के परिजन भी बलांगीर पहुंच गए हैं। जहां आज तनु की लाश का पोस्टमार्टम के बाद वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने सूरज अग्रवाल नामक व्यक्ति के पास से एक पिस्टल बरामद किया है। इसी से सचिन ने तनु को तीन गोलियां मारी थी। अब उसके बाद लाश को साक्ष्य छुपाने के इरादे से जला दिया था। सचिन और सूरज का क्या रिश्ता है यह अभी जांच का विषय है। दूसरी ओर, बलांगीर पहुंचे तनु के माता-पिता और परिजनों ने इस मामले की फास्टटै्रक कोर्ड में सुनवाई और सचिन को फांसी देने की मांग की है। घटना स्थल रायपुर से कांटाभांजी रेलमार्ग पर तुरईकेला स्टेशन के करीब जंगल का है। इधर तनु के बड़े भाई उमेश कुर्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बड़े खुलासे किए। उमेश ने बताया कि बीते अक्टूबर में जब तनु दीवाली मनाने घर आई थी इस दौरान उसके लिए एक पटवारी युवक का रिश्ता भी आया था। बातचीत भी चल रही थी, लेकिन इससे पहले ये घटना हो गई।उनके पिता कोरबा में ही खेती किसानी करते हैं। परिवार में दो भाई और तीन बहन है। सबसे छोटी तनु कुर्रे थी। तनु पढ़ाई लिखाई में ठीक थी और वो अपना भविष्य खुद बनाना चाहती थी। इसी उद्देश्य से तीन साल साल पहले वो रायपुर आई थी और रायपुर में कोचिंग की कोचिंग करते करते कॉम्पटीशन एक्जाम की तैयारी कर रही थी। इस दौरान रायपुर में रहते हुए उसने पहली नौकरी आईसीआईसीआई बैंक से शुरू की। यहां पर उसकी सैलरी शुरू में आठ हजार रुपये थी। इसके बाद उसे एक्सिस बैंक से 18 हजार रुपये में ऑफर मिला और उसने ये नौकरी जॉइन भी की। इसकी जानकारी उसने परिजनों को दी थी। हर रोज तनु को माताजी से और बड़ी बहन व भाई कॉल कर उससे उसका हालचाल जाना करते थे।
उमेश ने आगे बताया कि तनु को ठीक ठाक जॉब लगने के बाद उसके लिए ढ़ेर सरे रिश्ते आने लगे थे। और इस बारे में मां ने तनु से चर्चा की और कहा था कि बेटी अब तेरी शादी करनी है। इसके जवाब में तनु ने कहा कि अगर ठीक रिश्ता मिले तो वो शादी भी कर लेगी।अजा