रायपुर

खुर्सीपार गेट बंद रहेगा
02-Dec-2022 6:01 PM
खुर्सीपार गेट बंद रहेगा

रायपुर, 2 दिसंबर। रायपुर रेल मंडल के भिलाई -भिलाई पॉवर हाउस स्टेशनों के मध्य स्थित लेवल क्रासिंग गेट  क्रमांक  440 डाउन लाइन खुर्सीपार  समपार फाटक स्थित है। इस स्थान पर फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य कल 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा ।


अन्य पोस्ट