गरियाबंद
शिव पुराण कथा आयोजन के लिए पं. प्रदीप मिश्रा से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
02-Dec-2022 6:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 दिसंबर। नगर में शिव पुराण कथा आयोजन के लिए पं. प्रदीप मिश्रा से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, सामाजिक प्रतिनिधि विक्रम मेघवानी, लखनलाल सिन्हा श्री धीवर आदि शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि राजिम नगर में अंतरराष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम होना है, जिसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने सीहोर पहुंचकर पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कथा की समय निर्धारित करने पर प्रस्ताव रखा। महाराज जी ने समय को लेकर बताया कि अभी अनेक स्थानों पर शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा है, इसलिए अभी समय तिथि तय किया जाना संभव नहीं है। आने वाले समय में कथा के लिए दिनांक हेतु जानकारी दी जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे