गरियाबंद

बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने दिए सुझाव
02-Dec-2022 6:30 PM
बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने दिए सुझाव

कोमा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का 2 दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 2 दिसंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला का संयुक्त रुप से शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण 29 एवं 30 नवंबर को आयोजित किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय के एस एम सी सदस्यों को शाला के विकास योजना में पूर्ण रूप से शामिल करना है। विद्यालय में उनकी सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गए हैं।

 प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रधान पाठक मोहित मिश्रा ने प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों को शाला प्रबंधन समिति एवम पालकों को स्कूल में मैं जाकर क्या-क्या चीज देखते हैं, या क्या-क्या चीज देखना चाहिए? इस पर विस्तृत रूप से सदस्यों को जानकारी दिया गया। बच्चों की विद्यालय में शत-प्रतिशत नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का दायित्व पालको और समिति के सदस्यों का होना चाहिए। मास्टर ट्रेनर उच्च श्रेणी शिक्षक किशोर निर्मलकर ने प्रशिक्षण में बताया कि शाला विकास समिति का सक्रियता विद्यालय के विकास में बहुत आवश्यक है आगे उन्होंने बताया की गांव में कोई भी ड्रॉपआउट बच्चे ना रहे सत प्रतिशत शिक्षक एवं विद्यार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित करना, आंगनबाड़ी में बच्चों को सीखने में सहयोग हेतु उचित व्यवस्थाएं एवं उन्हें प्राथमिक शाला से जोडऩा कक्षा के अनुरूप बच्चों को सीखने की स्तर तक पहुंचाना ,समुदाय से बच्चों के सीखने में नियमित सहयोग एवं गुणवत्ता शिक्षा हेतु निमित्त सामाजिक अंकेक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया! प्राथमिक शाला के  शिक्षक रेखू राम साहू ने  बच्चो को चाहे लडक़ा हो या लडक़ी दोनो को समान रूप से पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान के साथ साथ घर में उचित माहौल उपलब्ध कराने की  बात  कही। आगे प्रशिक्षण ले रहे वरिष्ठ सदस्य धन्नूराम साहू ने   उक्त प्रशिक्षण को बहुत ही ज्ञानवर्धक  बताया।

 उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण से सदस्यों की शाला  के भागीदारी में सक्रियता  बढ़ेगी। प्रशिक्षणार्थियों के लिए चाय, भोजन की व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news