कोरिया

अनुपूरक बजट में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के कई बड़े कार्य शामिल, सीएम की घोषणाएं भी
02-Dec-2022 6:34 PM
अनुपूरक बजट में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के कई बड़े कार्य शामिल, सीएम की घोषणाएं भी

कोरिया एवं एमसीबी जिले में होंगे विकास कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 2 दिसम्बर। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से छत्तीसगढ़ के 2022-23 के अनुपूरक बजट में कोरिया एवं एमसीबी जिले के कई बड़े कार्य शामिल किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा फायदा भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र को होगा। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी कई मांगो को विधायक गुलाब कमरो ने अथक प्रयास कर बजट में शामिल कराया है। इन कार्यों के शामिल होने से ग्रामीण अंचल के लगभग सभी बड़े काम पूरे हो जाएंगे।

एम सी बी जिले में कार्यलयों को मिली स्वीकृति

विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन को जहां बजट में शामिल किया गया है वहीं जिला कृषि कार्यालय, जिला उद्यानिकी कार्यालय एवं नवीन जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए क्वॉटर निर्माण कार्य, द्वितीय अनुपूरक 2022-23 में शामिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त जिला कोषालय के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। विधायक कमरो ने कहा कि अब दोनों जिलों का विकास तीव्र गति से होगा।

कोटाडोल सडक़ का मिलेगा मुआवजा

विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जनकपुर से कोटाडोल रोड में लोगों का मुआवजा लम्बे समय से लंबित रहा, लेकिन अब उन्हें मुवाबजा मिलेगा। द्वितीय अनुपूरक बजट में इसके लिए 344 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। वहीं बहरासी में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य के लिए 121 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का भी ख्याल रखा गया है।

विधायक कमरो की मांग पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री की घोषणा भी बजट में शामिल की गई है। इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार किशोरी से कचोहर मार्ग पुल निर्माण 860 लाख, नवाटोला से देवतीडांड मार्ग में पुल निर्माण कार्य 640 लाख, सोनहत विकासखण्ड के रजौली हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन एवं भरतपुर के बहरासी हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण के लिए 121 लाख, रामगढ़ से कोटडोल मार्ग 27.20 किलोमीटर 54 करोड़ 28 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। वहीं जनकपूर से कोटडोल मार्ग में लंबित मुआवजा 344.51 लाख का  प्रावधान किया गया है।

सोनहत और रामगढ़ में नवीन अस्पताल भवन

सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो की मांग पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम रामगढ़ एवं रजौली में सोनहत 50 बेड नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा की गई थी जिसे बजट में शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार  सोनहत के नवीन अस्पताल हेतु 445.30 लाख एवं रामगढ़ नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन हेतु 84.36 लाख  का प्रावधान किया गया है । इसी तरह क्षेत्र के कई छोटे-बड़े कार्य अनुपूरक बजट में शामिल किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news