रायगढ़

युवा मतदाताओं को जोडने ग्राम स्तर पर चलाए मुहिम-कलेक्टर
02-Dec-2022 6:39 PM
युवा मतदाताओं को जोडने ग्राम स्तर पर चलाए मुहिम-कलेक्टर

रायगढ़, 2 दिसंबर। कलेक्टर रानू साहू ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं को जोडने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार नए मतदाताओं को जोडने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही ग्राम स्तर तक मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों में नए मतदाताओं को जोडने के लिए वहां के प्राचार्यों से समन्वय कर फॉर्म भरवाए। गांवों में राजीव युवा मितान क्लब, महिला स्व-सहायता समूहों और मितानिनों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाएं और नए वोटर्स को जोडने फॉर्म 6 भरवाएं।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने पिछले समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार उन्होंने रकबा सत्यापन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि जिन गांवों में रकबे पंजीयन में वृद्धि मिली है, वहां मौका मुआयना करवाएं, साथ ही यदि इस वर्ष नया पंजीयन है तो पिछले वर्ष पंजीयन किन कारणों से करवाया गया था, इसकी विस्तृत जानकारी दें।

उन्होंने वन अधिकार पट्टों के अंतर्गत पंजीयन करवाए गए रकबों की भी विशेष रूप से सत्यापन के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से पंजीयन या बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने धान खरीदी के बारे में जानकारी लेते हुए चेकपोस्ट में नियमित रूप से जांच के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा, निगम आयुक्त  संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर राजीव पांडे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

भेंट-मुलाकात के निर्देशों के क्रियान्वयन की भी हुई समीक्षा

कलेक्टर श्रीमती साहू ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं और निर्देश के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने विभागवार अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले स्तर से शेष बची कार्यवाहियां तत्काल पूर्ण कर ली जाए। राज्य स्तर से होने वाले प्रकरणों पर अपने विभाग प्रमुखों से चर्चा कर सभी निर्देशों का क्रियान्वयन प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए कहा।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news