सरगुजा

भियान के पहले दिन टीबी एवं कुष्ठ के 68 मरीजों की पहचान
02-Dec-2022 9:09 PM
भियान के पहले दिन टीबी एवं कुष्ठ के 68 मरीजों की पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 दिसम्बर। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश में 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक जिले में सघन टीबी (क्षय रोग) एवं कुष्ठ खोज अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के पहले दिन जिले में मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा टीबी के संभावित 52 मरीज तथा कुष्ठ के संभावित 16 मरीजों की पहचान की गई है। अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त शैक्षणिक संस्थानों में अभियान से संबंधित जानकारी देने निर्देशित किया गया ताकि बच्चों अपने परिवारजनों एवं आसपास के लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने अभियान के सफल संचालन हेतु समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर से कुष्ठ तथा टीबी के मरीजों के पहचान कर जानकारी एकत्रित करने उनका उपचार एवं जांच कराने निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि टीबी (क्षय रोग) के लक्षण व पहचान दो हफ्ते से अधिक खाँसी, शाम के समय बुखार आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, भून न लगना, लगातार वजन घटना तथा कुष्ठ रोग के लक्षण चमड़ी पर तेलिया तामिया चमक हो, चमड़ी पर दाग, चकत्ते जिसमे सुन्नपन हो, तंत्रिकाओं में मोटापन सूजन हो, दबाने से दर्द होता हो हाथ पैरो में. झुनझुनी-सुन्नपन हो, चमड़ी पर खासकर चेहरे पर भौंहो के ऊपर ठुड़ी पर या कानों में गठानें, सूजन या मोटापन हो, तो तत्काल अपने आस-पास के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी अवश्य दें ताकि समय पर इसका ईलाज प्रारंभ कर पूर्णत: स्वस्थ किया जा सके। इसका उपचार समस्त शासकीय अस्पतालों में पूर्णत: नि:शुल्क है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news