सरगुजा

इंडियन फुटबॉल लीग में सरगुजा की टीम का चयन होना सरगुजा के लिए बड़ी उपलब्धि-प्रबोध मिंज
02-Dec-2022 9:10 PM
इंडियन फुटबॉल लीग में सरगुजा की टीम का चयन होना सरगुजा के लिए बड़ी उपलब्धि-प्रबोध मिंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 दिसंबर। इंडियन फुटबॉल लीग में सरगुजा की टीम का चयन हुआ है। उक्त जानकारी सरगुजा अडानी फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने शुक्रवार को अंबिकापुर नगर के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

श्री मिंज ने कहा कि इंडियन फुटबॉल लीग के अंडर 17 के लिए सरगुजा की टीम को सेलेक्ट कर दिया गया है,यह सरगुजा के लिए बहुत ही गर्व की बात है और बड़ी उपलब्धि है। सरगुजा संभाग के 22 खिलाड़ी पूरे देश में अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। इतने बड़े लीग मैच में सरगुजा की टीम को खेलने का मौका मिला है,यहां के युवाओं को काफी प्रोत्साहित करेगा और उन्हें बड़े आयाम तक पहुंचाएगा।

श्री मिंज ने बताया कि पूर्व में छत्तीसगढ़ फुटबॉल लीग में प्रदेश के 8 टीमों का चयन हुआ था जिसमें सभी टीम आपस में दो मैच खेली। सरगुजा की टीम काफी बेहतर खेल दिखाया, इसी का नतीजा है कि सरगुजा अडानी फुटबॉल एकैडमी का चयन इंडियन फुटबॉल लीग के लिए  हुआ है। सरगुजा के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर की टीम का भी चयन इंडियन फुटबॉल लीग में हुआ है।

सरगुजा और बस्तर के बच्चे बड़े-बड़े टीमों के साथ मैच खेलेंगे, बड़े-बड़े क्लब की नजर इन पर रहेगी। ये क्लब इन्हें हायर कर प्रमोट करते हैं। इंडियन फुटबॉल लीग में देश भर की 52 टीमें भाग लेंगी,अलग-अलग जगहों पर यह मैच खेला जाएगा। इसमें 10 ग्रुप बनेंगे लीग वॉइस मैच खेला जाएगा।उसमें जो सलेक्ट होगा सुपर लीग, क्वार्टर, फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल खेलेगी।लीग वाइज मैच 20 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा। फाइनल राउंड 20 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक एक केंद्रीकृत स्थल पर होगा। संघ के खर्चे पर टीम खेलने जाएगी।टीम के साथ अधिकतम 10 लोग जाएंगे। खिलाडिय़ों के बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उम्र तय किया जाएगा।

8 से 12 दिसंबर तक ट्रायल होगा एवं 13 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। श्री मिंज ने बताया कि सरगुजा की टीम अगर सुपर लीग तक पहुंचती है उन्हें अगली बार भी खेलने का अवसर मिलेगा। 22 खिलाडिय़ों का चयन सरगुजा संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों से किया जा रहा है।

श्री मिंज ने बताया कि सरगुजा की फुटबॉल टीम के साथ कोच रामबहादुर लांबा जो लगातार यहां के खिलाडिय़ों को नई नई सीख देते आए हैं, इन्हीं के मेहनत का नतीजा है कि सरगुजा टीम के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और वह अब इंडियन फुटबॉल लीग में शिरकत करने जा रहे हैं।

संघ के संरक्षक रविंद्र तिवारी ने बताया कि यह सरगुजा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। सरगुजा फुटबॉल टीम के चार लोग राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी खेलने जा चुके हैं,अब सरगुजा की टीम इंडियन फुटबॉल लीग में खेलेगी।

यहां के कई खिलाडिय़ों को रोजगार व नौकरी का साधन भी मिलेगा। प्रेस वार्ता में कोच रामबहादुर लांबा,सोमनाथ सिंह,विकास सिंह, प्रेमानंद सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news