दन्तेवाड़ा

मलेरिया मुक्त अभियान में होगी घर-घर जांच
02-Dec-2022 10:04 PM
मलेरिया मुक्त अभियान में होगी घर-घर जांच

दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर। जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सातवें चरण की शुरुआत आज ग्राम पंचायत चितालंका के उप स्वास्थ्य केंद्र से की गई। जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का सातवां चरण 1 से 21 दिसंबर तक चलाया जाएगा। उक्त अभियान में स्वास्थ्य दल के द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया की जांच की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के द्वारा अपनी रक्त की जांच करवा कर अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के आम जनों से अपील की है कि उक्त अभियान में सहभागिता निभाते हुए अपनी जांच अवश्य कराएं और जिले को मलेरिया मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी आर पुजारी ने बताया कि जिले में यह अभियान का सातवां चरण है। जिसमें लगभग सबसे अधिक सर्वे दल का गठन किया गया है। सर्वे दल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मितानिन के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर सभी जन सामान्य की मलेरिया जांच की जाएगी। 

उन्होंने मलेरिया के बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा पर जानकारी देकर मच्छरदानी की नियमित रूप से उपयोग करने के बारे में बताया।

पहले अभियान के बाद लगातार जिले में एपीआई की दर में कमी आई है। कार्यक्रम के बेहतर मॉनिटरिंग हेतु लगभग 26 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है, जो समय-समय पर कार्यक्रम का परीक्षण करेंगे।  जिले में 2 लाख 48 हज़ार 89 लोगों की मलेरिया की जांच की जाएगी। 

अभियान में पॉजिटिव आने वाले मरीजों का विशेष देखभाल किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, सरपंच, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राय, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news