कोण्डागांव

केशकाल, 2 दिसंबर। नगर के रावणभाठा मैदान में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कोटवार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें संभागीय अध्यक्ष चंद्रोराम बघेल व जिलाध्यक्ष भवानी कोर्राम भी शामिल हुए।
इस बैठक में मुख्य रूप से कोटवारों के लिए 21 अप्रैल 2003 में आबंटित की गई भूमि को वापस देने तथा मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगें पूरी करवाने के लिए राज्य सरकार से आग्रह करने की बात कही गई। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में प्रदेश स्तर पर वादा निभाओ रैली का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कोटवार एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव नागेश्वर चौहान ने बताया कि कोटवारों की विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है। कोटवारों को जो भूमि आबंटित की गई थी, उसे भी राज्य सरकार ने छीन लिया। इसके खिलाफ हमने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें निर्णय कोटवारों के पक्ष में होने के बावजूद जमीन छीनने का आदेश जारी हुआ था।
हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने हमने आश्वासन दिया था कि कोटवारों की जमीन कोई नहीं छीन सकता। साथ ही उन्होंने यह विश्वास दिलाया था कि कोटवारों के लिए विभिन्न योजनाएं भी बनाई जाएगी तथा समान काम समान वेतन देने की बात भी उन्होंने कही थी। लेकिन आज पर्यंत तक हमारी दो मांगे पूरी नहीं हुई है। जिसको लेकर कोटवारों को जागृत करने के लिए आज जिलास्तरीय बैठक रखी गई है। और यदि जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में कोटवार असोसिएशन के द्वारा वादा निभाओ रैली के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
इस दौरान कोटवार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गणपत कोर्राम केशकाल, दयाराम कोमरा धनोरा व शंकर कुलदीप विश्रामपुरी समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कोटवार मौजूद रहे।