कोण्डागांव

मरकाम का प्रयास लाया रंग, स्कूल भवनों के लिए 1362 लाख मंजूर
02-Dec-2022 10:29 PM
मरकाम का प्रयास लाया रंग,  स्कूल भवनों के लिए  1362 लाख मंजूर

कोण्डागांव, 2 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक मोहन मरकाम के प्रयासों से कोंडागांव में शिक्षा के क्षेत्र में और नया अध्याय जुड़ रहा है। वर्षों से भवन विहीन और छात्रों की दर्ज संख्या के अनुपात में छोटे पड़ रहे और नवीन हाई स्कूल और हॉयर सेकेंडरी के नवीन भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव विधानसभा स्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई उनकी मांग पर उन्होंने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। उन्होंने 1362 लाख के निर्माण कार्य की स्वीकृति की।

इस महत्वपूर्ण मांग में जहां प्रति भवन 75.23 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम पल्ली और ग्राम भिरागांव में हाई स्कूल की मांग शामिल है। वहीं प्रति भवन 121.26 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल भवन काटागांव, तोरण्डी, उडीदगांव, चिलपुटी, रांधना, बालोण्ड, केरावाही, शामपुर, चिपावण्ड, करंजी की भी स्वीकृति मिली है। निसंदेह नवीन स्कूल भवनों के निर्माण से अध्ययनरत छात्रों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी और शिक्षा के प्रति उनकी सजगता में भी वृद्धि होगी। 

स्कूल भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिलने से समस्त ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है और उनकी मांग को संज्ञान में लेकर उसे पूर्ण करने के लिए क्षेत्र व ग्रामवासियों ने विधायक मोहन मरकाम व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news