दुर्ग

संभागायुक्त ने किया पतोरा पंचायत के गौठान का निरीक्षण
03-Dec-2022 3:06 PM
संभागायुक्त ने किया पतोरा पंचायत  के गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 दिसंबर।
संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे द्वारा आज दिनाँक 02/12/2022 को प्रात: 10 बजे ग्राम पंचायत पतोरा (मल जल प्रबंधन प्लांट), ग्राम गौठान, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, बोरी सिलाई,अर्क निर्माण,आदि का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा प्रदेश के पहले ग्रामीण स्तर पर निर्मित एफएसटीपी प्लांट के प्रक्रिया का अवलोकन किया गया , प्लांट के संचालन पर प्रशंसा जाहिर किया गया।
  समूह के महिलाओं से चर्चा में बताया गया कि अब तक कुल  190703 ाह गोबर खरीदी की गई है, तथा 64510 किलोग्राम वर्मी कंपोस्ट निर्माण से  6,45,100 रुपये आय हुआ,जिससे महिला समूह को 2,52,000 रुपए का आय हुआ है, इसी प्रकार बोरी 13000 नग सिलाई किया गया जिससे 30,000 रुपये शुद्ध आय व अर्क निर्माण गौ मूत्र,गुलाब जल, तुलसी अर्क निर्माण करके 10000 रुपए अर्जित किए, मशरूम उत्पादन कर 80000 रुपए आय अर्जित किए हैं एवं छ ग शासन के रोजगारोन्मुखी योजना के तहत विभिन्न कार्य करके लाभ अर्जित कर रहे है। निरीक्षण के दौरान श्री आर के  राठौर संयुक्त संचालक कृषि, श्री मुकेश कोठारी (डिप्टी कलेक्टर) सीईओ पाटन, श्री एस एस राजपूत डिप्टी डायरेक्टर कृषि, श्री प्रकाश सोनी तहसीलदार पाटन, श्री वाई के वर्मा वरि. कृषि वि अधिकारी, सरपंच श्रीमती अंजिता साहू, गौठान समिति अध्यक्ष श्री नरेश श्रीवास, कृषि विस्तार अधिकारी ममता बंजारे, स्व सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने बच्चो से भी की चर्चा - प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पाटन एवं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पाटन के आकस्मिक निरीक्षण के समय संभागायुक्त श्री कावरे  द्वारा छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों से चर्चा की गई। चर्चा में विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रावास में भोजन व्यवस्था, निवास व्यवस्था अच्छी है।
आयुक्त महोदय द्वारा ई-लाईब्रेरी को और अच्छी तरह से व्यवस्थित करने एवं छात्रावास में शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सभी व्यवस्थाओं को बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। श्री कावरे ने कक्षा 7वी के छात्र गुलशन से अध्ययन के संबंध में चर्चा की एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. भुवनेश्वरी से छात्रवास में उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई, जिस दौरान श्रीमती प्रियम्वदा रामटेके सहायक संचालक आदिवासी विभाग दुर्ग भी उपस्थित थी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news