जान्जगीर-चाम्पा

चन्द्रशेखर को लाईफ टाईम एचिवमेन्ट पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 3 दिसम्बर। दुधिया रौशनी से सराबोर हाई स्कूल मैदान में स्व. प्रमिलादेवी थवाईत स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता श्रद्धांजलि कप का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन अवसर पर हुये सद्भावना मैच में प्रशासनिक एकादश की टीम ने जनप्रतिनिधि एकादश को 18 रनों से पराजित कर पुन: विजयश्री हासिल की। मैच उपरांत जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई देते हुये कहा कि शहर में खेलों की प्रतियोगिताएं होते रहनी चाहिये। हम सबकी कोषिष होनी चाहिये कि मैदान में अधिक से अधिक खिलाड़ी शामिल हो। ताकि युवा अपनी उर्जा का सकारात्मक कार्यों में उपयोग कर सकें।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने हाई स्कूल मैदान में होने वाली क्रिकेट सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं को बरकरार रखने की अपील करते हुये अच्छे आयोजन की बधाई प्रेषित की। आयोजन समिति की ओर से नगर के पूर्व एसियाड खिलाड़ी चन्द्रषेखर सिसोदिया को लाईफ टाईम एचिवमेन्ट पुरस्कार से सम्मानित किया।
श्री सिसोदिया ने मैदान से जुड़े अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुये कहा कि वर्तमान में हम जो है उसमें हमारे बुजुर्गो का महत्वपूर्ण योगदान होता है उन्होंने मन्चस्त अतिथियों से निवेदन किया कि नगर में खिलाडिय़ों के प्रति समर्पित स्व. हुकुमचंद गौरहा और स्व. के.बी. कुरैशी की स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने स्टेडियम की गैलेरी का नाम रखा जाये जिसका उपस्थित अतिथियों ने स्वागत किया और कलेक्टर ने आस्वस्त किया कि इस दिषा में कार्य अवश्य किया जाएगा।
सद्भावना मैच में कलेक्टर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओव्हरों में 101 रन बनाये गये। लक्ष्य का पीछा करती हुई जनप्रतिनिधि एकादश की टीम 83 रन ही बना सकी और प्रषासनिक टीम 18 रनों से जीत हासिल की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रिकेटर विवेक सिंह सिसोदिया ने एवं षानदार कांमेट्री मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदन शर्मा, बृजेश अग्रवाल, शाहिद बाबा, अनिल राठौर एवं एम्पायरिंग राहुल सिंह व आषुतोश पाण्डेय ने किया।