दुर्ग

अतिक्रमण की कार्रवाई में बाधा, 4 के खिलाफ केस दर्ज
03-Dec-2022 4:55 PM
अतिक्रमण की कार्रवाई में बाधा, 4 के खिलाफ केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग. 3 दिसम्बर। नगर निगम की बेदखली की कार्रवाई में बाधा पहुंचाना और कर्मचारियों से हुज्जत चारों को भारी पड़ गया।आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी निर्देश पर नगर निगम प्रशासन द्वारा चारो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। 
निगम की शिकायत पर पुलिस ने सभी के खिलाफ 107 एवं 116 का प्रकरण दर्ज किया है।नगर निगम द्वारा पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान का यह मामला है। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान प्रमोद पांडेय आदर्श नगर, पोटिया रोड, सुनील गोधा,ज्ञानचंद गोधा जैन बुटीक गांधी चौक और मनीष मारोटी, मारोटी बर्तन दुकान, गांधी चौक द्वारा कार्रवाई में शांति भंग करना गया और कर्मचारियों से दुव्र्यवहार किया गया। इस पर आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर निगम की कार्रवाही के दौरान शांति भंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा गया था। इस पर धारा 107 व 116 के तहत चारों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। 
धारा 107 कार्य मे बाधा उत्पान करना और आईपीसीआर की धारा 116 शख्स किसी को ऐसे अपराध के लिए बहकाया गया जिसके लिए वह कारावास की सजा का भागीदार होगा।अतिक्रमण की कार्रवाही के दौरान उस जगह पर प्रार्थी प्रमोद पांडेय द्वारा शांति भंग की गई और लोगो को उकसाया गया। अपराध दर्ज की शर्तों का उलंघन करते पाए जाते है, चारो के खिलाफ 1 वर्ष की सजा हो सकती है। प्रार्थी द्वारा सप्ताह में दुर्ग एसडीएम कार्यलय एवं दुर्ग थाना में अपना उपस्थिति देंगे।उपस्थिति नही देने पर आचरण अच्छा नही पाया गया तो जेल भी जाना पड़ सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news