महासमुन्द

मवेशी बाजार प्रतिबंधित करने के आदेश की अवहेलना-आरोप हिंदू युवा वाहिनी ने की आरोपी पर एफआईआर की मांग
03-Dec-2022 5:40 PM
मवेशी बाजार प्रतिबंधित करने के आदेश की अवहेलना-आरोप  हिंदू युवा वाहिनी ने की आरोपी पर एफआईआर की मांग


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,3 दिसंबर। लंपी स्किन डिजीज के कारण महासमुंद कलेक्टर ने जिले में मवेशी बाजार को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था, लेकिन बसना क्षेत्र में महासमुंद कलेक्टर द्वारा जारी शासकीय आदेश की अवहेलना की जा रही है । यह आरोप हिंदू युवा वाहिनी ने एक भाजपा पदाधिकारी पर लगाई है और कहा है कि मवेशी बाजार प्रतिबंधित होने के बावजूद बसना क्षेत्र में रमेश अग्रवाल अपनी निजी जमीन पर बकरी बाजार का संचालन खुलेआम कर रहे हैं।  
इस संबंध में हिंदू युवा वाहिनी महासमुंद ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।  हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा बकरी बाजार में नगर पंचायत बसना की सील और रसीद का उपयोग कर रहा है। हर मंगलवार को कर-शुल्क के नाम पर लाखों रूपये वसूले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से छत्तीसगढ़ शासन व प्रशासन के साथ छल कर रहा है। ज्ञात हो कि 2 दिसम्बर को बकरी बाजार में बाइक चोरी हुई थी, इसकी रिपोर्ट बसना थाना में दर्ज की गई है।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को
अम्बिकापुर,3 दिसम्बर।भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं उनका पुण्य स्मरण करने हेतु प्रतिवर्ष संपूर्ण देश में 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बीके पाण्डेय ने कहा है कि शहीदों को याद करने का यह बहुमूल्य दिन है। उन्होंने जिले के नागरिकों  से अनुरोध किया है कि वे स्वेच्छा से झण्डा दिवस पर दान कर पवित्र कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर दान की गई राशि से वीर नारियों का पुनर्वास, आश्रितों एवं विकलांग हुए जवान एवं सैनिकों के कल्याण पर राशि खर्च की जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा है कि दान की गई राशि आयकर से मुक्त है। अत: स्वेच्छा से सहृदयतापूर्वक अपने देश के लिए गर्व से दान करें।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news