रायपुर

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और ध्यानचंद को बघेल और महंत ने किया नमन
03-Dec-2022 6:10 PM
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और ध्यानचंद को बघेल और महंत ने किया नमन

रायपुर, 03 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

श्री बघेल ने कहा कि संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को एक मजबूत संविधान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रपति रहते हुए स्वतंत्र तथा निष्पक्ष कार्य की मिसाल प्रस्तुत की।

सीएम बघेल ने ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर उनकी उपलब्धियों और खेल के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा  कि मेजर ध्यानचंद के जादुई खेल से भारत को ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक हासिल हुए। मेजर ध्यानचंद का खेल के प्रति समर्पण और देश प्रेम की भावना हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.

 इस अवसर पर विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की ।

डॉ. महंत ने कहा कि डॉ. प्रसाद ने भारत के संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया । स्वतंत्रता संग्राम एवं देश के प्रति योगदान के कारण डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत के सर्वोच्च सम्मान ’’भारत रत्न’’ से भी सम्मानित किया गया । उन्होने कहा कि-हम सब उनके बताये मार्ग का अनुसरण करें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news