रायपुर

राजधानी में अब दो डीएसपी ट्रैफिक एक वीआईपी मुवमेंट, एक सामान्य ट्रैफिक
03-Dec-2022 6:12 PM
राजधानी में अब दो डीएसपी ट्रैफिक एक वीआईपी मुवमेंट, एक सामान्य ट्रैफिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। 23 किमी के दायरे वाले राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने अब दो डीएसपी ट्रैफिक कार्य करेंगे। उसउसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था  इस समय एक एडीशनल एसपी और एक डीएसपी गुरजीत सिंह संभाले हुए है। चुकिं आने वाले दिनों में चुनावी हलचल तेज होने पर राजनेताओं की आमदरफत बढ़ेगी। साथ ही त्यौहारी आयोजन भी होंगे । उस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने काम करना शुरू कर दिया है। अग्रवाल ने शनिवार को एक आदेश जारी कर राजधानी में एक और डीएसपी की पोस्टिंग की है।

हाल में इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नत सुशांतों बेनर्जी नियुक्त किए गए है। अभी दोनों डीएसपी के बीच कार्य या क्षेत्र आबंटन नहीं किया गया है। संकेत है कि एक डीएसपी को वीआईपी प्रोटोकाल और दूसरे को जनरल ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जा सकती है। या फिर 23 किमी के दायरे वाली राजधानी को दो हिस्सों में बांटकर दोनों को प्रभार दिया जाए। ऐसे में ट्रैफिक अमले का भी विभाजन होगा।


अन्य पोस्ट