रायपुर
होटल वुड केसल पर 7 हजार रूपए का जुर्माना किया
03-Dec-2022 6:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 दिसंबर। निगम अमले ने जनशिकायत पर जोन- 9 क्षेत्र में स्थित होटल वुड केसल परिसर के सामने के मुख्य मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां कचरा फैलाया गया था। यह कचरा किसी विवाह समारोह के दौरान का है। जनशिकायत पूरी तरह सही मिली और जोन कमिश्नर के निर्देश पर 7000 रूपए जुर्माना वसूला। निगम अमले ने होटल प्रबंधन को भविष्य के लिये क?ी चेतावनी दी गई। यह कार्रवाई 9 जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक के नेतृत्व, स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे