सरगुजा

मिशन की संस्थाओं ने शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए-अजय बंसल
03-Dec-2022 8:06 PM
मिशन की संस्थाओं ने शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए-अजय बंसल

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आशा निकुंज विशेष विद्यालय में आनंद उत्सव 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,3 दिसंबर।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर शनिवार को आशा निकुंज विशेष विद्यालय अंबिकापुर में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

बच्चों ने अपनी हस्तकला प्रदर्शनी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि मिशन की संस्थाओं ने शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए हैं जिनकी मैं भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दानिश रफीक ने कहा आशा निकुंज विशेष विद्यालय में जिस तरीके से दिव्यांग बच्चों को सिखाया बताया जा रहा है, उस बारे में समाज के लोगों को भी जानने की जरूरत है ताकि उनकी सेवा भावना का पता सभी को चले।

विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता एवं समाज सेविका शिल्पा पांडे ने कहा -जो लोग अपने जीवन में निराश हैं उन्हें आशा निकुंज के दिव्यांग बच्चों से मिलना चाहिए. उन्हें पता चलेगा चुनौतियों के बाद भी बच्चे कैसे अपना जीवन मुस्कुराहट के साथ जी रहे हैं। वार्ड पार्षद एंजेला केरकेट्टा ने सभी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। वार्ड क्रमांक 11 के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर श्वेता तिर्की एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अंजलि टोप्पो, सुमित्रा तिर्की, अनिल कुमार बेक, प्रेम सागर कुजुर, उर्सुला, अमृता, विलोम, बसंती राय, रमा गुप्ता, संगीता वर्मा, कृष्णा कुमारी, संगीता टोप्पो, शिप्रा जयसवाल एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता में विनर रहे दिव्यांग बच्चों को अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news