सरगुजा

केबीसी में 25 लाख की लाटरी के नाम पर रोजगार सहायक से ठगी
03-Dec-2022 8:11 PM
केबीसी में 25 लाख की लाटरी के नाम पर रोजगार सहायक से ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,3 दिसंबर।
केबीसी में 25 लाख रुपये की लाटरी लगने के नाम पर सरगुजा जिले के खजुरी निवासी रोजगार सहायक से चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

एक माह पूर्व रोजगार सहायक को व्हाट्सअप काल कर बताया गया कि उनके नाम केबीसी में 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है और उसे टैक्स व अन्य प्रक्रियाओं के लिए पैसे जमा करने होंगे। ठगों के बताए एकाउंट नंबरों पर उसने 30 नवंबर तक राशि जमा की। इसके बाद उससे और पैसे मांगे गए तो ठगी का ऐहसास हुआ, तब तक वह चार लाख रुपये गवां चुका था।

दरिमा पुलिस ने बताया कि ग्राम खजुरी निवासी रोजगार सहायक पंकज कुमार प्रधान के मोबाइल पर 2 नवंबर को फोन आया कि उसके नाम पर केबीसी का 25 लाख रुपये का लाटरी लगा है। उसे लाटरी की राशि पाने के लिए कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। बाद में दो और नंबरों से पंकज को फोन आया और उन्होंने स्वयं को केबीसी का अधिकारी बता लाटरी की राशि प्राप्त करने के लिए टैक्स व अन्य प्रक्रियाओं के लिए राशि जमा करने कहा। उसी समय रोजगार सहायक के पिता रायपुर निजी अस्पताल में दाखिल थे और उन्हें उपचार के लिए पैसे की जरूरत थी।

रोजगार सहायक ने पिता के उपचार में पैसा न लगाकर आरोपियों द्वारा बताए गए पांच एकाउंट नंबरों में किश्तों में कुल चार लाख रुपये की राशि 30 नवंबर तक जमा की। इसके बाद 2 दिसंबर को आरोपियों ने फोन कर और रुपये मांगे तो उसे ठगी का ऐहसास हुआ। पंकज कुमार प्रधान ने शुक्रवार को दरिमा थाने पहुंच मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने धारा 420, 66डी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news