सरगुजा

केआर टेक्निकल कॉलेज में क्विज स्पर्धा, सार्थक समूह विजेता
03-Dec-2022 8:12 PM
केआर टेक्निकल कॉलेज में क्विज स्पर्धा, सार्थक समूह विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,3 दिसंबर।
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर केआर टेक्निकल कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आईटी क्लब, आईटी विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग और कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आईटी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के चारों समूह संकल्प, समर्थ, सार्थक और सम्पूर्ण के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। क्विज़ स्पर्धा का विजेता सार्थक समूह रहा। 

इस  क्विज़ स्पर्धा को पांच राउंड में बांटा गया था। पहला राउंड बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, दूसरा राउंड रैपिड फायर, तीसरा राउंड विजुअल, चौथा राउंड बूझो तो जाने और पांचवा और आखिरी राउंड यह जानने के लिए था की इस प्रतियोगिता में रनर कौन होगा।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा, आई.क्यू.ए.सी. के कोर्डिनेटर श्री बिनय कुमार अम्बस्थ, आईटी क्लब के समन्वयक मोहम्मद अफरोज अंसारी, कंप्यूटर एप्लीकेशन के विभाग प्रमुख संदीप डे, आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल, आईटी के सहायक प्राध्यापक फैजुल हुदा, सभी समूह के मेंटर और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

महाविद्यालय की डायरेक्टर रीनू जैन से सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी और विजेता सार्थक समूह और उपविजेता सम्पूर्ण समूह दोनों को बधाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान में और भविष्य में कंप्यूटर की उपयोगिता को विस्तार से समझाया और कहा की वर्तमान में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे किसी भी स्ट्रीम के छात्र अपना बेहतर कैरियर बना सकते है और यह ऐसा क्षेत्र है जिसमे सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्र में अपार कैरियर के संभावना है जो आगे भविष्य में भी रहेंगी इसलिए सभी छात्रों को कंप्यूटर का ज्ञान हासिल करना अत्यंत आवश्यक है। 

उन्होंने विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर कहा की कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग और महत्व के बारे में जागरूक पैदा करने के लिए 2 दिसंबर को विश्व कंप्यूटर शिक्षा दिवस मनाया जाता है। आज के दौर में हर चीज कंप्यूटराइज व डिजिटलाइज होती जा रही है अपने हक व अधिकार को जानने के लिए और उसकी पूर्ति के लिए हम सबको डिजिटल साक्षर होना ही पड़ेगा।  उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा की हम सब मिलकर आने वाले उन्नत कंप्यूटर युग के लिए तैयार हो व कंप्यूटर साक्षरता को देश के कोने कोने तक पहुंचाने का कार्य करें।

इस पुरे ज्ञानवर्धक क्विज़ कम्पटीशन का विजेता सार्थक समूह रहा।  इस राउंड के बाद इस प्रतियोगिता के और उपविजेता का चयन करने के लिए शेष बची तीन टीम के बीच पांचवा राउंड खेला गया जिसमें सभी ग्रुप से एक-एक प्रश्न पूछे गए। इस राउंड के बाद सम्पूर्ण समूह को उपविजेता घोषित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद अफरोज अंसारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समूहों के मेंटर, सहायक प्राध्यापकों और सभी छात्रों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news