सरगुजा

पिछड़ा वर्ग समाज ने सीएम का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 दिसंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष श्याम लाल जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 प्रतिशत आरक्षण देकर पिछड़ा वर्ग के लोगों का मान बढ़ाया है, यह ऐतिहासिक फैसला है। भाजपा सरकार 15 सालों में कभी पिछड़ा वर्ग के लोगों के बारे में नहीं सोचा और उनकी आवाज हमेशा दबाने का काम किया लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो खुद पिछड़ा वर्ग से हैं उन्होंने इस वर्ग की चिंता करते हुए कैबिनेट में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग के लिए मंजूरी कर मान बढ़ाया है, अब पिछड़ा वर्ग के लोगों इसका लाभ मिलेगा।
श्री जायसवाल ने कहा कि पिछड़ों को जागृत करना,सम्मान देना,विकास करना जातिवाद नहीं है।हम कई वर्षों से आरक्षण देने की मांग करते हुए आवाज उठाते आए हैं आज वह मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया है।
श्यामलाल जायसवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश के साथ सरगुजा संभाग के जिला,ब्लाक,पंचायत स्तर का दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया था और सरगुजा में प्रदेश स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कराया गया था। इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से डॉ. लालचंद यादव, स्व. रामचंद्र स्वर्णकार, यादव समाज के संरक्षक एसएन यादव, कुशवाहा समाज के टी आर कुशवाहा,स्व. सीपी सिंह,विजय जायसवाल रजवार समाज के मुनेश्वर राजवाड़े,बालेश्वर रजवाड़े, हरिहर यादव, शंकर प्रजापति प्रदेश,जिला,ब्लॉक व पंचायत स्तर पर कई जगह धरना प्रदर्शन कर जगह-जगह अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाए थे। इसी का नतीजा था कि 13 अप्रैल 2003 में वृहद रूप से ओबीसी सम्मेलन सरगुजा में हुआ था जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे।
इस सम्मेलन में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी, गृह मंत्री नंद कुमार पटेल, मंत्री धनेंद्र साहू, ताम्रध्वज साहू, धर्मजीत सिंह इस सम्मेलन में शामिल हुए थे। आरक्षण को समर्थन देने बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव को भी अंबिकापुर बुलाया गया था।
श्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में 52 से 54 प्रतिशत आबादी पिछड़ा वर्ग के लोगों का है।पहले पिछड़ा वर्ग काफी उपेक्षित था पर जब से छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने हैं अब हमें कई लाभ मिलने लगे हैं और अब कैबिनेट में ओबीसी आरक्षण की मंजूरी मिली है जिसका पिछड़ा वर्ग समाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
बाजार शुल्क माफ हो
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामलाल जायसवाल ने कहा कि 10-20 किलो सब्जी लेकर जो बाजार में किसान बेचने आते हैं उनका बाजार शुल्क माफ किया जाए।सरगुजा में छोटे सब्जी व्यवसायियों का बाजार शुल्क माफ हुआ है।पूरे प्रदेश भर में छोटे सब्जी व्यवसायियों का बाजार शुल्क माफ करना उचित होगा।इसके अलावा श्री जायसवाल ने धोबी लोगों को जहां पानी हो वहां घाट बना कर देने की मांग एवं बाजार में नाई को फ्री में बैठने देने के लिए जगह देने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है।