कोण्डागांव

विधायक संतराम के प्रयासों से धनोरा में महाविद्यालय एवं आईटीआई खोलने की मंजूरी
03-Dec-2022 8:53 PM
विधायक संतराम के प्रयासों से धनोरा में महाविद्यालय एवं आईटीआई खोलने की मंजूरी

भेंट मुलाकात में विधायक ने सीएम के समक्ष रखी थी मांगें, सीएम ने लगाई मुहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 3 दिसंबर।
केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनोरा क्षेत्रवासियों की मांगों पर सीएम भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी है। ग्राम धनोरा में हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा सीएम के समक्ष रखी गई मांगों में दो मुख्य मांगें धनोरा में सर्वसुविधायुक्त महाविद्यालय व आईटीआई खोलने की मांगे शामिल थी। जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट में  केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनोरा में शासकीय महाविद्यालय एवं आईटीआई खोलने की स्वीकृति दे दी है, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। 

सहकारी बैंक, कॉलेज व आईटीआई खुलना क्षेत्रवासियों के लिए वरदान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा के अनुसार धनोरा में जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक की स्वीकृति भी मिल गई है, जो इसी महीने प्रारंभ होना है। चूंकि धनोरा क्षेत्र दूरस्थ अंचल होने के कारण बारहवीं में उत्तीर्ण होने के पश्चात खासकर बालिकाएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती थीं। आगामी शैक्षणिक नए सत्र से धनोरा में सर्वसुविधायुक्त महाविद्यालय का शुभारंभ होने से उन वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा।  साथ ही धनोरा क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार के लिए तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए सर्वसुविधायुक्त आई.टी.आई की भी स्वीकृति प्रदान कराई गई है।

इन कार्यों को भी मिली है स्वीकृति
इसके साथ ही विधायक संतराम के द्वारा इस अनुपुरक बजट में 1800.00 सौ करोड़ रूपया की अन्य निम्नांकित कार्य स्वीकृति कराये गये है। जो निम्न है- 1. हाई स्कूल खजरावड वि.ख. बडेराजपुर को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया गया जिसके लिए रु. 495.20 लाख स्वीकृत किया गया है। 2. धनोरा को नवीन शासकीय महाविद्यालय खोलने स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसके लिए 500.00 लाख व्यय हेतु प्रावधानित किया गया है। 3. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडेडोंगर विकास खण्ड फरसगांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने हेतु रू. 1078.20 लाख स्वीकृत किया गया है। 4. नवीन आई.टी.आई. की स्थापना ग्राम धनोरा विकास खण्ड केशकाल जिला कोण्डागांव में स्वीकृति एंव व्यय हेतु राशि रु 47.00 लाख स्वीकृत किया गया। 5. ग्राम धनोरा विकास खण्ड केशकाल जिला कोण्डागांव में नवीन आई.टी.आई स्थापना के लिए मशिन एवं उपकरण क्रय हेतु रू. 225.00 लाख स्वीकृत किया गया है। 

हाई स्कूल भवन निर्माण (प्रति भवन लागत रु 75.23) हेतु रु 677.07 लाख। 6. हाई स्कूल मांझीआठगांव, हाई स्कूल कुम्हारबडग़ांव, हाई स्कूल पाण्डेवगांव विकास खण्ड फरसगांव,  हाई स्कूल कोहकामेटा विकास खण्ड केशकाल, हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण (प्रति भवन लागत रु121.16) हेतु रू 4361.76 लाख, हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरपुर, हायर सेकेण्डरी स्कूल हिरी, हायर सेकेण्डरी स्कूल चिगंनार, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भण्डारसिवनी, हायर सेकेण्डरी स्कूल कोसमी, हायर सेकेण्डरी स्कूल बहीगांव आदि कार्य शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news