कोण्डागांव

काष्ठ व्यापारियों से चर्चा, बाजार मांग अनुरुप लट्ठे निकालने कर्मियों को निर्देश
03-Dec-2022 8:54 PM
काष्ठ व्यापारियों से चर्चा, बाजार मांग अनुरुप लट्ठे निकालने कर्मियों को निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 3 दिसंबर।
वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र माकड़ी में विगत दिवस आगामी वर्ष के कार्य योजना के प्रावधानानुरूप काष्ठ कूपों के विदोहन के लिए परिसर शामपुर कक्ष पर प्रवरण सहसुधार कार्यवृत्त में वृत्त स्तरीय कूप सीमांकन, चिन्हांकन, प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। 

कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी रमेश जांगड़े के द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्य आयोजना के निर्देशों के अनुसार कूप में प्रवरण गोलाई से उपर के समस्त वृक्षों का गणना कर प्रजातिवार निश्चित पातन प्रतिशत के वृक्षों का विदोहन के लिये चिन्हांकन करने के संबंध में निर्देश दिया गया। मृत, मृतप्राय, रोग ग्रस्त और आड़े तिरछे वृक्षों को प्राथमिकता से चिन्हाकित करने, प्रवरण पूर्व गोलाई वर्ग के वृक्षों तथा प्रति हेक्टेयर 1 सूखा वृक्ष पक्षियों के रहवास के लिए छोडऩा भी बताया गया। प्रजेन्टेशन के उपरान्त फील्ड में वृक्षों का चिन्हाकन कार्य में वृक्षों के मध्य परस्पर उपयुक्त दूरी रखने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त कांकेर राजु आगासिमनी के द्वारा वन परिक्षेत्र मुलमुला के प्रवरण सहसुधार कार्य वृत्त का पातन व लगुण प्रदर्शन कार्यशाला में वहां मौके पर उपस्थित काष्ठ व्यापारियों से ल_ों के बाजार मांग के अनुरूप लंबाई के संबंध में चर्चा की गई और लगुण कार्य में बाजार मांग के अनुसार साईज के ज्यादा से ज्यादा ल_े निकालने के निर्देश कर्मचारियों को दिये गये। 

कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी केशकाल एन गुरूनाथन व वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर संदीप बल्गा तथा कांकेर वृत्त के समस्त उप वनमंडलाधिकारी, वनक्षेत्रपाल तथा चिन्हांकन कार्य से संबंधित सभी उपवनक्षेत्रपाल और परिसर रक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news