राजनांदगांव

क्रिकेट प्रतियोगिता में बरनाराकला की टीम ने मारी बाजी उपविजेता का खिताब पुलिस लाईन के नाम
04-Dec-2022 4:49 PM
क्रिकेट प्रतियोगिता में बरनाराकला की टीम ने मारी बाजी उपविजेता का खिताब पुलिस लाईन के नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर। स्वामी आत्मानंद उ.मा. विद्यालय छुरिया के विद्यार्थियों से एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मुलाकात की। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कैरियर गाईडेंस एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान हमर बेटी हमर मान के तहत स्वामी आत्मानंद उ.मा. विद्यालय छुरिया में बालिकाओं को सुरक्षा  सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के डिसीप्लीन एवं यूनिफार्म की तारीफ भी किया।  नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई। सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो, आधार, ओटीपी, दूसरों को शेयर न करने, किसी प्रकार की उत्पीडऩ लैंगिक शोषन होने पर अभिव्यक्ति एप्स की माध्यम से शिकायत करने के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल,  थाना प्रभारी छुरिया,  उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन अजीत ओगरे,  निरीक्षक  रामअवतार ध्रुव, तहसीलदार छुरिया अणुरिमा टोप्पो भी उपस्थित रहे। विद्यालय के  प्राचार्य  एचके खिलाड़ी, प्राचार्य डीके सिन्हा,   शिक्षकगण एके देवांगन,  कामिनी साहू एवं अतिथिगण भावना यदु, मोनिका साहू,  जोधीराम साहू समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news