जान्जगीर-चाम्पा
शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना
04-Dec-2022 5:04 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा 4 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के तत्वाधान में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर तेंदूपत्ता संग्राहकों हेतु लागू शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत दावेदारों को बीमा राशि तथा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि का ऑनलाईन के माध्यम से भुगतान किया गया। जिसके अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा एवं सक्ती जिला के अंतर्गत कुल 15 बीमा दावेदारों को राशि रू. 26 लाख 60 हजार एवं छात्रवृत्ति के रूप में 39 छात्र - छात्राओं को राशि 3 लाख 15 हजार उनके खातें में सीधे हस्तांतरित कर वितरण किया गया ।