रायपुर
पिथौरा दंगा पीडि़तों को नहीं मिला मुआवजा- रिजवी
04-Dec-2022 6:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 दिसंबर। वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर बताया है कि सन् 2006 के भाजपा शासनकाल में पिथौरा शहर में दंगा हुआ था जिसमें असामाजिक तत्वों ने लोगों की दुकानें, धार्मिक स्थल (मस्जिद), इत्यादि को क्षति पहुंचाई थी। जिला प्रशासन यानि तत्कालीन कलेक्टर, महासमुन्द ने करीब 43 लाख मुआवजा का आंकलन किया था लेकिन उक्त क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान भाजपा शासनकाल में नहीं किया गया था। इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर कम से कम कांग्रेस शासनकाल में उक्त शेष मुआवजे का भुगतान करने हेतु अनुरोध किया हैं। दंगे के सोलह साल बाद भी प्रभावित एवं पीडि़त वर्ग को उक्त राशि अप्राप्त है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे