रायपुर

डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर आरंग में होंगे 5 करोड़ के निर्माण कार्य
04-Dec-2022 6:46 PM
डॉ. डहरिया की अनुशंसा पर आरंग में होंगे 5 करोड़ के निर्माण कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा मनरेगा अंतर्गत लगभग रायपुर जिले के आरंग विकास खंड के अंतर्गत 04 करोड़ 70 लाख रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है।

स्वीकृत निर्माण कार्यों में ग्राम कोड़ापार में सामुदायिक जल संचयन तालाब का निर्माण भंडार नाला पटिया आमीन के पास के लिए 9.95 लाख रूपये, बंदबुडावा तालाब की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 9.98 लाख रूपये, बकतरा में मत्स्य तालाब का निर्माण हेतु 5.12 लाख रूपये, ग्राम कुकरा में नारा तालाब की मरम्मत और रखरखाव व देव तालाब में पचारीकरण हेतु 9.74 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम गनौद में लिम्हा तालाब की मरम्मत और रखरखाव के लिए 9.83 लाख रूपये, ग्राम कुकरा में शनि देव तालाब की मरम्मत व पचारीकरण हेतु 9.91 लाख रूपये तथा गुमारा तालाब रीवा रोड़ के लिए 9.94 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम बेनीडीह में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु 9.27 लाख रूपये,तथा मनबोधी नया घर से नदी किनारे तक मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु 6.63 लाख रूपये, ग्राम कोरासी नहर पार से छेदीलाल के खेत तक टार नाली निर्माण हेतु  4.26 लाख रूपये, ग्राम भलेरा में लाल बांधा तालाब निर्माण एवं पचरीकरण हेतु 9.95 लाख रूपय स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम कोसमखूंटा में चंद्रहास फार्म से हनुमान फार्म तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु 9.92 लाख रूपये, एवं टिजऊ राम फार्म से रूपदास फार्म तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 5.75 लाख रूपये, ग्राम चोरभट्टी में उपस्वास्थ्य केंद्र में बागवानी वृक्षों का वृक्षारोपण हेतु 3.02 लाख रूपये, ग्राम रीको में राजेश के खेत तक वाटर कोर्स मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 2.95 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। बंधन तालाब से कुंए तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 1.35 लाख रूपये, तथा फार्म पुल से फेरहास फार्म तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु 1.35 लाख रूपये, ग्राम पलोद में मोखलाही तालाब जीर्णोद्धार हेतु 9.88 लाख रूपये एवं पैठु तालाब जीर्णोद्धार हेतु 9.94 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम गनौद में वर्मी कंपोस्ट संरचना हेतु 5.76 लाख रूपये, एवं तटीय सुरक्षा तूफान जल निकासी की मरम्मत हेतु 9.94 लाख रूपये, ग्राम तुलसी में मालिक के घर से बड़े नहर तक मिट्टी रोड़ की मरम्मत हेतु 7.09 लाख रूपये, ग्राम बडगांव में बंधिया तालाब से बंगला बाड़ी तक वाटर कोर्स की मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु 9.42 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news