रायपुर
तेज रफ्तार स्कार्पियो घसीटती हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक युवती की मौत
04-Dec-2022 6:48 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 दिसंबर। राजधानी में रविवार सुबह, सुबह तकरीबन 4 बजे अग्रसेन धाम चौक पर तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटनास्थल तेलीबांधा थाना इलाके में आता है।
मंदिर हसौद की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर अग्रसेन धाम मोड़ पर सडक़ के दूसरे ओर पलट गई। इस हादसे के दौरान युवती कार से बाहर फेंका गयी जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने स्कार्पियो में फंसे सभी युवक-युवतियों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के मुताबिक युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। विवेचना अधिकारी श्री वर्मा के अनुसार 20 वर्षीय युवती त्रिषा गोयल की मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि पलटने के बाद भी कई दूर तक घसीटाते हुए गयी।