कवर्धा

बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए संस्थानों में स्वच्छ वातावरण बहुत जरूरी-सोनल
04-Dec-2022 8:37 PM
बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए संस्थानों में स्वच्छ वातावरण बहुत जरूरी-सोनल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता ने कबीरधाम जिले में संचालित शैक्षणिक स्कूल,छात्रावासों तथा बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल धमकी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बच्चों से चर्चा कर उनकी बुनियादी सुविधाओं के संबंध मे जानकारी ली। शौचालय स्वच्छ व साफ, खेलकूद का पर्याप्त सामाग्री, लाईट, पंखा शिक्षक सहित आदि विषयों से रूबरू हुए और शाला प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने स्कूलों को निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल, आंगनबाड़ी और आश्रम-छात्रावास सबसे उत्कृष्ट स्थान है।

उन्होंने कहा कि यह स्थान बच्चों के लिए सभी बेहतर होगा जब सभी संस्थान स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण हो। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होने भोजन की गुणवत्ता जांच करने के लिए दाल और सब्जी के स्वाद भी लिया। उन्होने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और भोजन की मात्रा का भी जांच किया। उन्होने स्कूलों छात्रावासों के शौचालयों का भी निरीक्षण किया, जिसमें काफी गंदगी दिखी। उन्होने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास और उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए संस्थानों में स्वच्छ वातावरण बहुत जरूरी है।

सदस्य श्री गुप्ता द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी का निरीक्षण किया गया, प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में कुल 415 बच्चे है। कक्षा 11वीं के बच्चों से चर्चा के दौरान श्री सोनल कुमार गुप्ता द्वारा राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद अग्रेंजी माध्यम विद्यालय के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों के सुनहरा एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए राज्य सरकार तत्पर एवं प्रयासरत् है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिरौनी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि बच्चों के अधिकारो की रक्षा एवं शोषण से रोकथाम के लिए राज्य बाल संरक्षण आयोग का गठन किया गया है जिसके द्वारा बच्चां की समस्याओं को सुनने के लिए टोल फ्री नम्बर 18002330055 जारी किया गया है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया का निरीक्षण किया गया। स्कूल के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि यहॉ 483 बच्चें है। श्री गुप्ता द्वारा बच्चो को बताया गया कि मोबाईल के निरंतर प्रयोग से दिमाग की गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, बच्चो के सोचने-समझने की क्षमता मे कमी हो रही है, बच्चे अपने अभिभावक पर निर्भर होते जा रहे है, चिड़चिड़ापन का शिकार होना एवं नींद पूरी न हो पाना आदि दुष्परिणाम के शिकार होते जा रहे है।

सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता ने खालसा पब्लिक स्कूल नवीन बाजार कवर्धा का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्कूल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शासकीय हाईस्कूल शक्ति वार्ड दन्तेश्वरी मंदिर के पास कवर्धा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि कक्षा में पर्याप्त रोशनी रहे। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला जोराताल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बच्चों से चर्चा कर सुविधाओं की जानकारी ली। श्री गुप्ता द्वारा शासकीय बालगृह कवर्धा एवं स्नेह विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दोनो संस्थाओं की व्यवस्थाओं का सरहना करते हुए उपस्थित बच्चो एवं कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news