सरगुजा

बैंक कर्मी ने की थी लॉकर में रखे 2 लाख की चोरी, बंदी
04-Dec-2022 10:03 PM
बैंक कर्मी ने की थी लॉकर में रखे 2 लाख की चोरी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
लखनपुर,4 दिसंबर।
बैंक कर्मचारी ने ही कारोबारी के लॉकर में रखे 2 लाख रुपए की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए नगद रुपए को बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ओमप्रकाश साहू निवासी ग्राम लखनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत फाइनेंस बैंक लखनपुर में कलेक्शन का पैसा 4,65,565 बैंक के लॉकर में रखा हुआ था, उक्त जमा कलेक्शन के पैसों को बैंक में जमा करने हेतु निकालने पर कुल रकम में से 2 लाख रूपए कम होना पाया गया, जो बैंक ही किसी कर्मचारी द्वारा लॉकर से 2 लाख  रुपए की चोरी करने का संदेह जाहिर किया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 454,379,381 भा.द.सं  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने जांच विवेचना के दौरान बैंक के कर्मचारी संदेही राजेश साहू की घेराबंदी कर पकडक़र चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये नगदी रकम रूपये बरामद किया गया। 

आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट