मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम पर चर्चा, युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
04-Dec-2022 10:05 PM
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम पर चर्चा, युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश

चिरमिरी, 4 दिसंबर। जिला एमसीबी  मंडल में बीजेपी के मोर आवास मोर अधिकार प्रोग्राम के तहत बैठक आयोजित की  गई,जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह को प्रभारी के रूप में दायित्व सौंपा गया है। प्रभारी के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत के द्वारा कोटाडोल मंडल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंडल का गठन कर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कई युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया।

रेणुका सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की अटल आवास के लिए करोड़ों रुपए भेजे, जिसके तहत राज्य सरकार अपना हिस्से की राशि मिला कर गरीबों के लिए पक्का आवास बनाना था,  पर राज्य सरकार ने गरीबों का अटल आवास का सपना साकार नहीं होने दिया और गरीबों को पक्के मकान से वंचित कर दिया, इसलिए हर कार्यकर्ता पंचायत से लेकर, जनपद, एसडीएम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और प्रदेश स्तर तक गरीबों का अधिकार मांगेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर कोटाडोल मंडल में बहुत से लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। 

प्रवेश करने वाले नवयुवकों को जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के द्वारा चंदन टीका लगाकर एवं पूर्व विधायक पावले के द्वारा पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया।
मोर आवास मोर अधिकार, मंडल स्तर बैठक में भरतपुर सोनहत विधान सभा के पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, मोर आवास मोर अधिकार के  सह प्रभारी राम लखन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा प्रवीण सिंह, भाजपा मंडल कोटाडोल एमसीबी अध्यक्ष राजाराम एवं मंडल उपाध्यक्ष और बीजेपी  कोटाडोल मंडल के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news