सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,4 दिसंबर। कोयले की अवैध उत्खनन की शिकायत पर थाना गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी मौक़े से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सनत कुमार साहू सहायक खनिज अधिकारी सरगुजा ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि रनपुरकला में कुछ लोगो द्वारा जेसीबी से खनिज कोयले की अवैध उत्खनन कर चोरी किया जा रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 379,34 भा.द.स खान एवं खनिज (विनिमय एवं विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सूचना पर थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान एवं पुलिस टीम ने रनपुर जंगल नदी किनारे दबिश दी। मौक़े पर कोयले का अवैध उत्खनन करते जेसीबी चालक अकबर अंसारी थाना लुण्ड्रा को पकड़ा।
अवैध खनन के संबंध में जेसीबी ड्राइवर अकबर द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। मौके से घटना में प्रयुक्त जेसीबी, कोयला व 1 मोबाइल जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करने का सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अवैध उत्खनन करवाने के मामले में अन्य आरोपी मौक़े से फरार हैं, जिनकी गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में लगातार प्रयास किया जा रहा है। आरोपी अकबर अंसारी (25 वर्ष) उदारी बजार पारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा का रहने वाला है।