सरगुजा

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को ले होटल संचालकों की पुलिस ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 दिसंबर। रविवार को थाना कोतवाली अम्बिकापुर में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा जिला सरगुजा के सभी होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई।
होटल संचालकों को होटल में बाहरी व्यक्तियों के रुकने, आने वाले व्यक्तियों के वाहन का नंबर दर्ज करने, रजिस्टर में प्रत्येक सूचना स्पष्ट दर्ज करने, पर्याप्त पहचान पत्र लेने एवं नाबालिगों के ठहरने, एवं किसी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि प्रतीत होने पर सरगुजा पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी होटल संचालकों को होटल के निकासी स्थल,अंदर के सार्वजानिक जगहों पर सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी लगवाने हेतु निर्देश दिए गए एवं होटल संचालकों को शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने से पूर्व सक्षम अनुमति प्राप्त करने एवं शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश एवं समय सीमा का पालन करने हेतु भी जानकारी दी गई, जिसमें सभी संचालक सहमत हुए। नियमों का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई करने की जानकारी होटल संचालकों को दी गई। बैठक के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के सभी होटल संचालक उपस्थित रहे।