सरगुजा

निस्वार्थ भाव से सेवा करने और लक्ष्य पाने के लिए आगे बढऩे पर जोर
04-Dec-2022 10:15 PM
निस्वार्थ भाव से सेवा करने और लक्ष्य पाने के लिए आगे बढऩे पर जोर

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन, स्वयंसेवक को प्रमाण पत्र 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सीतापुर,4 दिसंबर।
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोट में संपन्न हुआ। शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि गणेश सोनी विधायक प्रतिनिधि , संयुक्ता गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ,कार्तिक राम सरपंच कोट, लक्की सोनी उपसरपंच कोट, प्राचार्य शाशिमा कुजूर व अन्य अतिथियों ने किया।

इस वर्ष 2022-23 का थीम ‘ग्रामीण विकास के लिए युवा’ है। डॉ. रोहित कुमार बरगाह  रासेयो  कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि गणेश सोनी ने स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए समाज के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करने  और  लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

 संयुक्त गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थी जीवन के बारे में बताते हुए स्वयंसेवकों को सात दिवसीय कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। सबल दास मानिकपुरी ने छात्रों को अपने कर्तव्य एवं अनुशासन में रहकर शिक्षा के  माध्यम से समाज  सेवा करने को कहा। 

प्राचार्य शशिमा कुजूर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही महाविद्यालय के रासेयो  इकाई ने  राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत होकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। 

लक्की सोनी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास का माध्यम बताया। विशेष शिविर में 55 छात्र-छात्राओं ने  सहभागिता ली।

 शिविर के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला परिसर की साफ-सफाई, बिल्डिंग की पुताई ,शौचालय एवं नहाने घर की साफ सफाई एवं पुताई , स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत विभिन्न पारा एवं मोहल्ले में जाकर आंगनबाड़ी ,प्राथमिक शाला, पंचायत भवन, हेल्थ केयर एवं वैलनेससेन्टर, नलकूप एवं नालियों की साफ-सफाई की । रासेयो द्वारा श्रमदान ,सडक़ मरम्मत एवं  रोड़ के सकरी स्थान पर मिट्टी के कटाव से हुए क्षति रोड़ को सीमेंट बोरी से रेत भरकर मरम्मत एवं आवागमन योग्य बनाया। 

आदर्श  ग्राम गौठान का भ्रमण किये और   फ्लाई एश ईट बनाने की प्रक्रिया को जाना और समझा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पॉलिथीन मुक्त करने लोगों में जन जागरूकता रैली  निकली गई और कोट में सप्ताहिक बाजार में जाकर फैले हुए पॉलिथीन एवं कचरे की भी साफ-सफाई की । स्वच्छता के अंतर्गत अंतर्गत गली चौक चौराहे एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई किए । रोहित बरगाह के नेतृत्व में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर संगोष्ठी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण जनप्रतिनिधि आदि सम्मिलित होकर अपना विचार स्वयंसेवकों से साझा किए।
 
रासेयो ने जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एवं अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रेरित किये। स्वयं सेवकों ने  बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ पर नाटक, निकिता,स्नेहा, राधा, माधुरी,   चंचल किरण  समूह द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  मुख्य अतिथि द्वारा स्वयंसेवक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए।

 इस विशेष शिविर में ग्राम पंचायत कोट के सरपंच  कार्तिक राम एवं उपसरपंच लक्की सोनी व अन्य नागरिकों का पूर्ण सहयोग रहा । शिविर कार्यक्रम में रसायन विभाग के सहयोगी शिक्षक  अरुणा  प्रधान , नीलम पैकरा, सुनील कुमार दास एवं देवानंद सिंह  का भी शिविर स्थल में सक्रिय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news