दन्तेवाड़ा

नक्सली समस्याओं पर मंथन, अपराध से सतर्क भी किया
04-Dec-2022 10:55 PM
नक्सली समस्याओं पर मंथन, अपराध से सतर्क भी किया

बड़ेतुमनार में पुलिस की जन चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 4 दिसम्बर।
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा गांव-गांव में जन चौपाल आयोजित कर जनसंवाद किया जा रहा है, जिससे अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाया जा सके, वहीं ग्रामीणों को अपराध से सतर्क भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार  बर्मन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गीदम सलीम खाखा के नेतृत्व में बड़े तुमनार गांव में पुलिस ने जन चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों के साथ वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन किया गया। नक्सली समस्याओं पर मंथन किया गया। 

पुलिस द्वारा बैंकिंग फ्रॉड, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी और सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। जिससे नागरिक उक्त अपराधों से सतर्क हो कर सुरक्षित रहे। पुलिस ने गांव में आने वाले फेरी वालों की जानकारी पुलिस को देने की समझाइश दी। पुलिस ने गांव में आने वाले किसी भी नए व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की। जिससे अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट