कोण्डागांव

उत्साह और उमंग के साथ स्पर्धाओं में युवाओं ने लिया हिस्सा
04-Dec-2022 10:58 PM
उत्साह और उमंग के साथ स्पर्धाओं में युवाओं ने लिया हिस्सा

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन, विजेता पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 4 दिसंबर।
खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में स्थानीय स्वामी  आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ खेल विधाओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, चित्रकला व व्यंजन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम और अन्य अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों और दलों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत लोक नृत्य, लोक गीत, एकांकी नाटक, हारमोनियम वादन, तबला वादन, बांसुरी वादन, गिटार वादन सहित शास्त्रीय गायन और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। वहीं छत्तीसगढ़ की सुआ, पंथी, करमा, सरहुल, राउत नाचा, व बस्तरीय लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति समिलित रहे। इसके साथ ही खेल विधाओं में कुश्ती, खो-खो, कबड्डी सहित पारंपरिक खेल विधाएं भंवरा, फुगड़ी और गेड़ी दौड़ में प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। 

छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित चित्रकला व छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पर्धा में भी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उक्त सभी स्पर्धा में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं सहित 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरूष प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। 

इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर और अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतिभागी युवक-युवतियां मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मधु तिवारी व बीरेन्द्र दीवान ने किया। वहीं वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार ने आभार प्रदर्शन किया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news