रायगढ़

जंगली सुअर का मांस बेचते दो पकड़ाए
04-Dec-2022 11:14 PM
जंगली सुअर का मांस बेचते दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 4 दिसंबर।
शनिवार की शाम रायगढ़ वन परिक्षेत्र के रेगड़ा क्षेत्र में जंगली सुअर का मांस बेच रहे 2 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल शाम वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर से लगे हुए ग्राम रेगड़ा में कुछ लोगों के द्वारा जंगली सुअर का मांस अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मुखबिर के बताए जगह पर पहुंची। जहां जंगली सुअर का मांस बेच रहे दो ग्रामीणों राजकुमार खलखो एवं विकास कुजूर को पकड़ा, वन विभाग की टीम ने इनके पास से 9 किलो सुअर का मांस जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी लापरवाही उजागार
बीते कुछ महीनों से जिले के जंगलों में जंगली हाथी की 3 से 4 दिन पुरानी लाश मिल चुकी है, जिससे वन विभाग के बीड गार्ड की खुलकर लापरवाही सामने आ चुकी है। अब जंगली सुअर शिकार मामले में यहां के भी बीड गार्ड की लापरवाही सामने आई है।

जानकारों की माने तो जंगली सुअर का शिकार करना आसान नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों के द्वारा करंट लगाकर एवं बारूद विस्फोट के जरिये इसका शिकार किया जाता है। अब ऐसे में क्षेत्र के बीड गार्ड पर सवाल उठ रहे हंै। 

अगर बीट गार्ड के द्वारा नियमित रूप से जंगल गस्त किया जाता तो लगातार हो रहे वन्यप्राणियों के अवैध शिकार के मामलों को रोका भी जा सकता है।  

इस संबंध में रायगढ़ वन मंडल के डीएफओ स्टाईलो मंडावी का कहना है कि रेगड़ा क्षेत्र में जंगली सुअर का मांस बेचा जा रहा था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद वहां छापा मार कार्रवाई की गई। जहां 2 लोगों को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news