रायगढ़

टीआरएन कंपनी के वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
04-Dec-2022 11:16 PM
टीआरएन कंपनी के वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

   छोटे गुमड़ा व कटंगडीह के ग्रामीण उतरेंगे सडक़ों पर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 4 दिसंबर।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में स्थित छोटे गुमड़ा व आश्रित ग्राम कटंगडीह के ग्रामवासी वहां स्थित टीआरएन कंपनी की वादाखिलाफी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।

एक ज्ञापन के माध्यम से छोटे गुमड़ा व आश्रित ग्राम कटंगडीह के लोगों का यह आरोप है कि टीआरएन कंपनी द्वारा उनकी सडक़ पर कब्जा कर लिया गया है। चूंकि इस सडक़ में ग्रामवासी मवेशी चराने के साथ-साथ अन्य कार्य के लिये उपयोग करते थे। इस पूरे मामले में कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्रामवासियों का आश्वासन दिया गया था कि कंपनी गांववासियों के लिए अलग से सडक़ बनाने के साथ-साथ मवेशियों को चराने की जगह का विकास करेंगे और गांव में बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का हल होगा।

शिकायत में ग्रामवासियों ने बताया कि टीआरएन कंपनी ने इन सभी वादों को रद्दी के टोकरी में डालते हुए ग्रामवासियों के साथ वादाखिलाफी की है। उनका यह भी आरोप था कि जिस सडक़ पर उनके मवेशी तथा ग्रामवासी आना जाना करते हैं, वहां कोयले से भरी गाडिय़ां चलने से दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। बार-बार आग्रह करने के बावजूद कंपनी प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं करने से अब जल्द ही कंपनी के खिलाफ ग्रामवासी सडक़ों पर उतरेंगे और साथ ही साथ आर्थिक नाकेबंदी करते हुए कंपनी के सभी परिवहन कार्यों को रोकेंगे।

इस संबंध में ग्रामवासियों ने घरघोड़ा एसडीएम के साथ-साथ थाना प्रभारी को भी शिकायत की कापी भेजी है और कहा है कि आगामी बुधवार को पूरी एकजुटता के साथ ग्रामवासी सडक़ों पर उतरकर टीआरएन कंपनी के खिलाफ बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news