रायगढ़

जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन ने बीटेक छात्रा को साढ़े तीन लाख छात्रवृत्ति दी
05-Dec-2022 3:00 PM
जयदयाल सिंघानिया  फाउंडेशन ने बीटेक  छात्रा को साढ़े तीन लाख छात्रवृत्ति दी

रायगढ़, 5 दिसंबर। रायगढ़ लैलूंगा के प्रसिद्ध समाजसेवी जयदयाल सिंघानिया की स्मृति में स्थापित जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन द्वारा ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ की बि टेक द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन शर्मा को  बचे हुए 6 सेमेस्टर के संपूर्ण शिक्षण व्यव के  लगभग 3.5 लाख  रुपए की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। जिसका पहला इंस्टॉलमेंट यूनिवर्सिटि को भेज दिया गया है । 
सिमरन शर्मा प्रतिभा सम्पन्न एवं ज़रूरत मंद विद्यार्थी है जो जीवन में कड़े संघर्ष का सामना कर रही है और बीते सालों में उनके पिता कोविड का शिकार हो गए । इन विपरीत परिस्थितियों के बीच जयदयाल सिंघानिया फाउंडेशन के अध्यक्ष , अंचल के वरिष्ठ सीए ओ पी सिंघानिया ने रायगढ़ अंचल के प्रतिभा सम्पन्न जरूरतमंद छात्रों से आवेदन मंगवाकर सिमरन शर्मा के नाम इस सेवा के कार्य को अंजाम दिया है । श्री सिंघानिया के इस उदार सहयोग की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है । यह भी उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक कार्यक्रम में लैलूंगा शासकीय कन्या विद्यालय का नाम जयदयाल सिंघानिया के नाम से करने की घोषणा की है । जयदयाल सिंघानिया फ़ाउंडेशन इस विद्यालय के पुनर्निर्माण का पूरा खर्च लगभग 50 लाख  देने के लिए अपनी सहमति दे चुका है । ओ पी सिंघानिया ने बताया कि इस तरह उच्च शिक्षा के किए छात्रवृत्ति और प्रदान की जायेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news